गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

रिश्वत लेने के आरोप में महिला कर्मचारी गिरफ्तार

चंडीगढ़ : पंजाब सतर्कता विभाग ने जि़ला खज़़ाना दफ़्तर, अमृतसर में तैनात सीनियर सहायक सुभदेश कौर को तीन हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू किया है। विजीलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने मंगलवार को बताया कि उपरोक्त कर्मचारी को रईया में वन विभाग में बतौर ब्लॉक वन अफ़सर के तौर पर तैनात सुखदेव सिंह द्वारा दर्ज करवायी गयी शिकायत के आधार पर गिरफ़्तार किया है। शिकायतकर्ता ने विजीलेंस ब्यूरो रेंज अमृतसर से सम्पर्क करके दोष लगाया कि उक्त कर्मचारी उसका जीपीएफ जारी करने के बदले 10 हजार रुपये की रिश्वत की माँग रही है और इस सम्बन्ध में पहले ही दो किश्तों में सात हजार रुपये ले चुकी है।
प्रवक्ता ने बताया कि इस शिकायत की प्राथमिक जांच के बाद विजीलेंस ब्यूरो अमृतसर रेंज की टीम ने जाल बिछाया और उक्त मुलजिम को दो सरकारी गवाहों की हाजिऱी में शिकायतकर्ता से तीन हजार रुपये की आखिरी किश्त लेते हुये रंगे हाथों काबू कर लिया।
उन्होंने बताया कि इस सम्बन्ध में विजीलेंस ब्यूरो के थाना अमृतसर रेंज में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी को कल अदालत में पेश किया जायेगा और इस केस की आगे की जाँच जारी है।

Leave a Reply