प्रयागराज : उत्तर प्रदेश में प्रयागराज के सिविल लाइंस क्षेत्र स्थित डोमीनो रेस्टोरेंट में बुधवार को आग लगने से अफरातफरी मच गयी। जिला अग्निशमन कार्यालय से प्राप्त सूचना के अनुसार सिविल लांइस स्थित महाराणा प्रताप चौराहे के पास स्थित डोमीनो रेस्टोरेंट में दोपहर करीब एक बजे आग लग गयी। जिस समय रेसोंरेंट में आग लगी उस समय उसमें भीड़ थी। रेस्टोंरेंट में आग लगने से फैले धुंए से परेशान लोग बाहर निकल जान बचाकर कर इधर उधर भागने लगे।
उन्होंने बताया कि रेस्टोरेंट में एसी का कंप्रेसर फट गया जिसके कारण आग लग गयी। उन्होंने ने बताया कि रेस्टोरेंट के दो कर्मचारी रेस्टोंरेंट में ऊपर ही फंसे रह गये थे। फायर ब्रिगेड के जवानों ने उनको किसी तरह सुरक्षित नीचे उतारा। अग्निशमन की चार गाडियों ने दो घंटे के अथक प्रयास के बाद आग पर किसी प्रकार काबू पाया।
डोमीनो रेस्टोरेंट के बगल में संस्कृति आईएएस कोचिंग सेंटर भी है। उस समय कोचिंग में भी बच्चे क्लास कर रहे थे। आग की सूचना पर वे भी बदहवास बाहर निकल भागे। उन्होंने बताया कि किसी प्रकार की जानमाल का नुकसान नही हुआ है।