मथुरा : उत्तर प्रदेश में मथुरा जिले के गोविन्दनगर थाने की पुलिस एवं स्वाट टीम ने आठ दिन पहले हुई चांदी लूट के पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनसे शत प्रतिशत लूटी गई चांदी बरामद की है। अभियुक्तों में एक महिला भी शामिल है। अभियुक्तों में चार अभियुक्त रीवां जिला मध्यप्रदेश के हैं जबकि एक मथुरा का है। अभियुक्तों में एक सोनार भी है जो चोरी की चांदी गलाने और उसकी सिल्ली या ईंट बनाने का काम करता है। दिन दहाड़े हुई लूट की इस घटना का खुलासा करने के लिए पांच टीमें लगाई गई थीं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पाण्डे ने शनिवार को बताया कि 11 जून को गोविन्द नगर थाने के द्वारकेश कालोनी में दो लुटेरों ने चांदी व्यवसाई की आंखों में मिर्च झोंककर उससे चांदी भरा थैला लूट लिया था। इसमें मथुरा निवासी दीपक तिवारी , रवेन्द्र माझी निवासी रीवां, दीपक तिवारी की प्रेमिका और पीतम सिंह माझी को गिरफ्तार कर लिया गया है । इसके अलावा चांदी गलानेवाले सोनार नीलेश कुमार सोनी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।
उन्होंने बताया कि लूटी गई चांदी को गलाने के बाद शुद्ध चांदी पांच किलो 81 ग्राम बनी थी। इसमें से चार किलो 411 ग्राम बरामद करने के साथ साथ ही 270 ग्राम चांदी की पाजेब को भी बरामद किया गया है । उन्होंने बताया कि दो लाख आठ हजार रूपए नगद भी बरामद किये गए हैं। इसे सोनार नीलेश ने अभियुक्तों को 100 किलो चांदी लूटकर गलाने के लिए एडवांस में दिए थे। घटना में प्रयोग की गई चोरी की मोटरसाइकिल एवं एक तमंचा .315 बोर मय दो जिन्दा कारतूस बरामद किये गए है। सभी अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
चांदी लूट के पांच अभियुक्त गिरफ्तार
