खरगोन : मध्यप्रदेश के खरगोन जिले के भीकन गांव थाना क्षेत्र में पुलिया की बाढ़ में फंसे पांच लोगों का आज सुबह रेस्क्यू कर लिया गया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार तेज बारिश के चलते वेदा नदी के कामोदवाड़ा स्थित पुलिया पर बाढ़ के चलते फंसे पांच लोगों का आज सुबह रेस्क्यू कर लिया गया। उन्होंने बताया कि ग्राम आभा पुरी में आयोजित कथा से साउंड सिस्टम लेकर लौट रहे मिनी ट्रक में सवार पांच व्यक्ति पानी के तेज बहाव के कारण बीच पुलिया में फंस गए थे। फंसे हुए राजू ,लोकेंद्र ,नितेश ,वैभव और नितिन ने डायल 100 को फोन लगाया।
भीकन गांव के थाना प्रभारी रामेश्वर ठाकुर, एसडीएम बीएल कलेश और तहसीलदार मौके पर पहुंचे। एसडीएम ने अपरवेदा बांध के गेट से छोड़े गए पानी को रोकने के भी निर्देश दिये। इसी बीच पहुंची एसडीईआरएफ की टीम ने जेसीबी मशीन को पुलिया के मध्य पहुंचाया और रस्से की सहायता से 3 घंटे चले ऑपरेशन से सभी का सकुशल रेस्क्यू किया।
बाढ़ के पानी में फंसे पांच लोगों का रेस्क्यू किया गया
![](https://gauravshalibharat.com/wp-content/uploads/2024/10/GAURAV-SHALI-LOGO.jpg)