गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

फोर्टिस ने एआई संचालित संपूर्ण मेंटल हेल्थ सॉल्यूशन जारी किया

नई दिल्ली : निजी क्षेत्र की स्वास्थ्य सेवा प्रदाता अस्पताल श्रृंखला फोर्टिस हेल्थकेयर ने यूनाइटेड वी केयर के सहयोग से आर्टिफिशियल इन्टेलीजेंस (एआई) संचालित संपूर्ण मेंटल हेल्थ साॅल्यूशन अदायु माइंडफुलनेस के बुधवार को जारी करने की घोषणा की।
फोर्टिस हेल्थकेयर के कंन्सल्टेन्ट साइकेटरिस्ट एवं फोर्टिस नेशनल मेंटल हेल्थ प्रोग्राम के अध्यक्ष डॉ समीर पारीख ने इस मौके पर कहा, “ फोर्टिस हेल्थ प्रोग्राम के तहत हम फोर्टिस ग्रुप की कंपनी अदायु माइंडफुलनेस लॉन्च कर रहे हैं, यह वास्तव में मेंटल हेल्थ केयर के क्षेत्र के लिये समर्पित वर्टिकल है। देश में हर आठ में से एक व्यक्ति किसी न किसी प्रकार मानसिक समस्या से ग्रस्त है।

ऐसे में मेंटल वेलनेस साॅल्यूशन्स भारत जैसे देश में काफी उपयोगी साबित होते हैं, जहां जागरुकता के अभाव में लोगों में मेंटल डिसआर्डर को लेकर शर्मिन्दगी बनी रहती है। हमने पहले भी मेंटल हेल्थ के क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों की शुरुआत की है और अब अदायु का लाॅन्च हमारे सफर में उल्लेखनीय मुकाम है। इसके लिये हमने इनोवेशन का मेल एआई तथा क्लीनिकल उत्कृष्टता से कराया है। हम इस क्षेत्र में जागरुकता बढ़ाने के साथ-साथ एक्सेस में सुधार लाते हुये मरीजों के लिये सर्वोच्च स्तर की देखभाल मुहैया करायेंगे। ”
यूनाइटेड वी केयर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं संस्थापक ऋतु महरोत्रा ने इस अवसर पर कहा, “ हम मेंटल हेल्थकेयर डिलीवरी के क्षेत्र में दिग्गज अदायु के साथ भागीदारी करते हुये बेहद खुशी महसूस कर रहे हैं। हम मिलकर मेंटल हेल्थ के क्षेत्र में बदलाव लायेंगे और इसे अधिक सुगम ,किफायती और सुगम बनायेंगे। ”

Leave a Reply