गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

उप्र के पाकेटमार गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार

नैनीताल : उत्तराखंड के हल्द्वानी में पुलिस ने एक अंतरराज्यीय पाकेटमार गिरोह का भंडाफोड़ कर उसके चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। नैनीताल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) पीएन मीणा के अनुसार दिल्ली और मेरठ से हल्द्वानी आने वाली बसों में कुछ समय से चोरी की घटनायें सामने आ रही थीं। विगत 12 मई को मुरादाबाद से हल्द्वानी आते समय मुकेश कुमार सक्सेना का पर्स चोरी हो गया।
पीड़ित ने इस मामले में हल्द्वानी पुलिस को तहरीर सौंपी। श्री मीणा की ओर से घटना का खुलासा करने के लिये कोतवाल उमेश मलिक की अगुवाई में एक पुलिस टीम का गठन किया गया। टीम ने हल्द्वानी बस अड्डा और उसके आसपास के विभिन्न सीसीटीवी कैमरों को खंगाला। इससे पुलिस को कुछ सफलता हाथ लगी और कुछ संदिग्धों के बारे मेें जानकारी मिली।
इसी आधार पर पुलिस ने अंतर्राज्यीय पाकेटमार गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों में अरशद पुत्र जमील, अरशद पुत्र बाबू निवासीगण मोहल्ला, कल्याण सिंह, अटोडा रोड, थाना मवाना, मेरठ, फैजल अहमद निवासी साउथ खालापार निकट मदीना मस्जिद, दरोगा कोठी, मुजफ्फर नगर, उप्र एवं शकील निवासी मुमताज नगर, गुलइस्ता गार्डन, गली नंबर-05, लिसाड़ी गेट, मेरठ शामिल हैं।
आरोपियों ने बताया कि वह पहले मुजफ्फर नगर के आसपास के इलाके में पाकेटमारी करते थे। इसके बाद उन्होंने उत्तराखंड को अपना अड्डा बना लिया। आरोपी पहाड़ को आने वाली बसों में लोगों को अपना शिकार बनाने लगे। आरोपी घटना को अंजाम देने से पूर्व रूद्रपुर और आसपास के क्षेत्र से हल्द्वानी आने वाली बसों में अलग अलग यात्री बन कर चढ़ते थे। साथ ही अलग अलग बैठते थे। इस दौरान वह अपना शिकार ढूंढ लेते थे।

उतरते वक्त सभी उसे चारों ओर से घेर लेते और इसी बीच सरगना अरशद पुत्र जमील जेब काट लेता था। इसके बाद आरोपी बरामद माल को आपस में बांट लेते थे। पुलिस ने चारों को एफटीआई बाईपास से गिरफ्तार कर लिया। चारों को आज अदालत में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।

Leave a Reply