गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

हरदोई में चार किशोर गंगा में डूबे,दो की मौत

हरदोई : उत्तर प्रदेश में हरदोई जिले के हरपालपुर कोतवाली क्षेत्र में सोमवार दोपहर चार किशोर गंगा नदी में स्नान के दौरान डूब गये जिनमें से दो की मौत हो गयी ।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि क्षेत्र के अर्जुनपुर ग्राम पंचायत के ज्ञानपुर मजरे की महिलाएं सोमवार दोपहर गंगा नदी से निकले ककरहिया नाले के किनारे हरदेव राजा के पास पूजा करने गई थी। महिलाओं के साथ गए कौशल (13), उसका भाई अनुज, अंशु (11 ) और विजय नाले में स्नान करने लगे। गहरे पानी में जाने से चारों किशोर डूब गए। ग्रामीणों के प्रयास से अनुज व विजय को बचा लिया गया लेकिन कौशल व अंशु की डूब कर मौत हो गई है। ग्रामीणों के काफी प्रयास के बाद दोनों के शव बरामद कर लिए गए।
मृतक कौशल गांव के विद्यालय में कक्षा 8 का छात्र था। वह पांच भाइयों में सबसे बड़ा था जबकि अंशू कक्षा 5 में पढता था।वह दो भाई व एक बहन में सबसे छोटा था। रामगंगा व गंगा के बीच फर्रुखाबाद की सीमा पर गांव स्थित होने के कारण सवायजपुर तहसील से नायब तहसीलदार अनेक सिंह व प्रभारी निरीक्षक आनंद नारायण त्रिपाठी पुलिस बल के साथ कई घंटे बाद मौके पर पहुंचे। पुलिस ने दोनों किशोरों के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Leave a Reply