सिरसा : हरियाणा के सिरसा निवासी सतपाल ने पुलिस को शिकायत देकर कहा है कि जखल के एक विज इमिग्रेशन संचालक हरपाल सिंह ने उसके बेटे व बहू को ‘वर्क वीजा’ के बजाय ‘टूरिस्ट वीजा’ देकर 35 लाख की ठगी कर ली। इस संबंध में जखल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
सतपाल ने बताया कि उसका बेटा गुरजिंद्र जाखल में अमनप्रीत से विवाहित है। गुरजिंद्र का अपने साले पैरी खिप्पल के माध्यम से जाखल के एक वीजा इमिग्रेशन संचालक हरपाल से मुलाकात हुई। जिसने दोनों पति-पत्नी को कनाडा ‘वर्क परमिट’ पर भेजने की बात कही, उन्होंने अपनी बेटी रबजोत को भी साथ ले जाने की बात कही।
शिकायतकर्ता अनुसार आरोपियों ने पहले मना कर दिया, लेकिन बाद में कहा गया कि 35 लाख रुपए में यह संभव है। जिस पर उन्होंने फरवरी 2023 में पेमेंट कर दी। शिकायतकर्ता का आरोप है कि उन्हें 10 मार्च 2023 को कनाडा भेजा गया, लेकिन वहां जाकर उन्हें पता चला कि उन्हें ‘टूरिस्ट वीजा’ पर कनाडा भेजा गया है, जिससे उनके साथ धोखाधड़ी की गई।