गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

सोना 434 और चांदी 1010 रुपये सस्ती

मुंबई : वैश्विक स्तर पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी के संकेत से डॉलर में जारी तेजी के दबाव में विदेशी बाजारों में कीमती धातुओं में आई गिरावट से घरेलू सर्राफा बाजार में सोना 434 रुपये प्रति दस ग्राम और चांदी 1010 रुपये प्रति किलोग्राम गिर गई।
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोना हाजिर 0.75 प्रतिशत टूटकर 1697.90 डॉलर प्रति औंस पर आ गया। इसी तरह अमेरिका सोना वायदा 1.03 प्रतिशत की गिरावट लेकर 1695.20 डॉलर प्रति औंस हो गया। इस दौरान चांदी हाजिर 1.34 प्रतिशत लुढ़ककर 17.73 डॉलर प्रति औंस बोली गई।
विदेशी बाजारों की गिरावट का असर देश के सबसे बड़े वायदा बाजार एमसीएक्स में देखा गया। इस दौरान सोना 434 रुपये टूटकर 49980 रुपये प्रति दस ग्राम और सोना मिनी 530 रुपये गिरकर 49990 रुपये प्रति दस ग्राम पर रही। इसी तरह चांदी 1010 रुपये सस्ती होकर होकर 51551 रुपये प्रति किलोग्राम और चांदी मिनी 986 रुपये गिरकर 52873 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी।

Leave a Reply