गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

व्यापारी से रिश्वत लेते जीएसटी के अपर आयुक्त गिरफ्तार

देहरादून : उत्तराखंड पुलिस की सतर्कता अधिष्ठान (विजिलेंस) टीम ने मंगलवार को देहरादून में जीएसटी कार्यालय से वहां नियुक्त एक अपर आयुक्त (एसी) को एक व्यापारी से 75 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अधीक्षक (एसपी), विजिलेंस धीरेंद्र गुंज्याल ने बताया कि राजपुर रोड पर कुछ समय पहले खुले एक रेस्तरां स्वामी ने जीएसटी के एसी शशिकांत दुबे की शिकायत की। शिकायतकर्ता ने कहा कि श्री दुबे ने उसके बिलों में जीएसटी के अनुसार कमियां गिनाई और भारी जुर्माना होने की धमकी दी। साथ ही, उन्हें ठीक करने के लिए पचहत्तर हजार रुपए रिश्वत मांगी।
श्री गुंज्याल ने बताया कि इस शिकायत पर, विजिलेंस ने जांच की तो प्रथम दृष्टया मामला सही मिला। तब ट्रैप टीम गठित कर आज उक्त शशिकान्त दूबे, अभियुक्त, को शिकायतकर्ता से 75,000 / रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथो गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तारी उपरान्त, विजिलेंस टीम द्वारा अभियुक्त के देहरादून आवास की तलाशी व अन्य स्थानों पर चल- अचल सम्पत्ति के सम्बन्ध में पूछताँछ की जा रही है। उन्होंने आम जनता से अपील की है कि यदि कोई राज्य के सरकारी विभागों में नियुक्त अधिकारी अथवा कर्मचारी, अपने पदीय कार्य के सम्पादन में किसी प्रकार का दबाव बनाकर रिश्वत की मांग करता है तथा उसके द्वारा आय से अधिक अवैध सम्पत्ति अर्जित की गयी हो, तो इस सम्बन्ध में सतर्कता अधिष्ठान के टोल फ्री हैल्पलाइन नम्बर-1064 एवं व्हाट्सएप हैल्पलाईन नम्बर 9456592300 पर सम्पर्क कर भ्रष्टाचार के विरूद्ध अभियान में निर्भीक होकर सूचना दें।

Leave a Reply