कपिल शर्मा।
नाॅंगल चौधरी: ग्राम अमरपुरा स्थित राजकीय कन्या माध्यमिक विद्यालय में भारत की आज़ादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत मेंहदी व चित्र कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम विद्यालय के प्राचार्य नसीब सिंह की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।
अमृत उत्सव उपलक्ष्य विद्यालय में विद्यार्थियों द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न विषयों पर आधारित सांस्कृतिक व संगीत गायन के साथ-साथ अन्य राष्ट्रीय सामाजिक संस्कृति व सामान्य ज्ञान विषयों की प्रतिस्पर्द्धाओं में प्रतिभागियों द्वारा भाग लिया जा रहा है। इस दिवस मेहंदी व पेटिंग प्रतियोगिता आयोजन में विद्यालय की छात्राओं ने मनमोहक मेहंदी अपने हाथों पर रचाई। पेटिंग में कई विद्यार्थियों ने महान स्तंत्रता सेनानियों सहित तिरंगा (राष्ट्रीय ध्वज) बनाकर प्रतियोगिता में भाग लिया।

मेंहदी प्रतिस्पर्धा में प्रियंका व उसकी सहेलियों ने प्रथम स्थान हासिल किया वहीं द्वितीय प्रिया और उसकी सहेलियाँ और तृतीय मोना सहित सहेली और वहीं चित्र कला प्रतियोगिता में प्रथम प्रदीप पुत्र रुपचंद, द्वितीय पंकज सैनी पुत्र रतिराम सैनी, तृतीय पलक को चयनित किया गया।
भारत की आज़ादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत मनाए गए इस कार्यक्रम के अवसर पर निर्णायक मंडल में ब्युटी पार्लर से मोना कुमारी, ब्युटीशियन एक्सपर्ट रवीना कुमारी सहित स्कूल स्टाॅफ़ बाबू कमलजीत, शास्त्री जगदेव शर्मा, राजेश कुमार व उर्मिला कुक सहित स्टाॅफ़ उपस्थित रहे।