गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

तेज रफ्तार ट्रक ने छात्रा को कुचला, मौके पर मौत

पूर्णिया : बिहार में पूर्णिया जिले के मरंगा थाना क्षेत्र के हरदा पुल के समीप एक तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से एक इंटर की छात्रा की मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को यहां बताया कि पूर्णिया कॉलेज की छात्रा साक्षी कुमारी गंगेली नया टोला निवासी अपने पिता मनोज कुमार के साथ उर्सु लाइन परीक्षा सेंटर जा रही थी। जैसे ही मोटरसाइकिल से पिता पुत्री हरदा पुल पर पहुंचे तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने मोटरसाइकिल को पीछे से टक्कर मार दिया।
सूत्रों ने बताया कि टक्कर लगने के बाद छात्रा सड़क पर गिर गई वहीं उसके पिता पुल के बाईं ओर गिर गए। सड़क पर गिरने के बाद छात्रा को कुचलते हुए चालक ट्रक को लेकर आगे बढ़ गया। छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने पीछा भी किया लेकिन चालक ट्रक लेकर फरार हो गया।
वहीं मृतक छात्रा का घर पास में होने की वजह से बड़ी संख्या में ग्रामीण हरदा पहुंच गए और सड़क को जाम कर दिया। घटना से आक्रोशित ग्रामीण मुआवजा की मांग कर रहे हैं।

Leave a Reply