अजमेर : राजस्थान में अजमेर नगर निगम ने बुधवार को एक होटल एवं एक निर्माणाधीन व्यवसायिक भवन को ‘सीज’ कर दिया। नगर निगम की ओर से प्रभारी अधिकारी डा. रवीश कुमार की अगुवाई में भारी पुलिस बल एवं निगम के अतिक्रमण निरोधक दस्ते ने दरगाह के नजदीक पीरमिट्ठा गली में ‘होटल ब्ल्यूमून’ को सीज किया। होटल मालिक मोहम्मद हुसैन निर्माण के दस्तावेज पेश नहीं कर पाया। मौके पर मौजूद निगम अधिकारियों ने होटल को खाली कराके उसे सीज कर दिया।
दूसरी कार्रवाई पन्नीग्राम चौक में अन्जुमन कार्यालय के सामने की गई जहां आवासीय भवन पर व्यवसायिक निर्माण कर लिया गया। निगम अभियंता धर्मेंद्र आनंद द्वारा व्यावसायिक निर्माण की स्वीकृति के दस्तावेज मांंगने पर मालिक की ओर से किसी तरह की स्वीकृति उपलब्ध नहीं कराई गई, फलस्वरूप निर्माणाधीन भवन को सीज कर दिया गया। उल्लेखनीय है कि आज ही अजमेर विकास प्राधिकरण ने भी 39 व्यावसायिक गतिविधियों वाले प्रतिष्ठानों को सीज किया ।