गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

ऐसे बना सकते है एंड्राइड पर 3D इमेज

Vishal Kumar

ByVishal Kumar

Dec 14, 2021
3D LUCID IMAGE

फ़ोन से 3D इमेज लेने और बनाने का क्रेज बढ़ता जा रहा है, मोबाइल यूजर्स फोन से प्रोफेशनल फोटोग्राफी करना पसंद कर रहे है। लेकिन बहुत से यूजर्स 3D फोटो के लिए काफी उत्साहित है ऐसे में इस काम के लिए आपको कोई ख़ास तरह के टूल या एसेसरीज की जरुरत नही है. अब इस काम को अपने एंड्राइड फोन पर एक फ्री ऐप की मदद से कर सकते है।

इस नए ऐप में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस  का इस्तेमाल किया गया है जिसके माध्यम से यह आपके द्वारा ली गई 2D इमेज को 3D में कन्वर्ट करने का काम करता है। इसके अलावा यह ऐप आपकी पुरानी तस्वीरों को भी 3D में कन्वर्ट कर सकता है।

हाल ही में फेसबुक ने भी अपने यूजर्स को अपनी 2d इमेज को 3d में कन्वर्ट करने के लिए एक एडिशनल फीचर दिया है जिसके माध्यम से बड़ी संख्या में यूजर्स ने उस फीचर को इस्तेमाल करके देखा है इसके अलावा कई ऐसे नए ग्रुप्स और पेज भी बनाये गए है जिसपे 3d इमेजेज शेयर की जा सके। लेकिन जिस ऐप की बात की जा रही है यह भी बिलकुल वैसा ही एक्सपीरियंस यूजर्स को देता है।

3D इमेज के लिए Lucid Pix ऐसे करे डाउनलोड

एंड्राइड फ़ोन से 3d इमेज बनाने के लिए आपको गूगल के प्ले स्टोर से Lucid Pix नाम के ऐप को इंस्टाल करना होगा। प्ले स्टोर पर यह एप मुफ्त है। इस एप को इंस्टाल करने के बाद आप अपनी लॉग इन आईडी से इसमें लॉग इन कर पाएंगे। यह शानदार ऐप एआई की मदद से आपको बहुत ही बेहतर पिक्चर बना कर देता है। इसके अलावा अपनी 3d इमेजेज को कई तरह से कस्टमाइज भी किया जा सकता है। यूजर की  3d इमेज को शानदार बनाने के लिए इस ऐप में आर्ट फ्रेम, स्पेशल इफेक्ट्स, फिल्टर्स और सिग्नेचर ऐड करने का भी आप्शन मौजूद है।

Lucid Pix के फीचर्स

  • किसी भी आर्ट और फोटो को सेकेंडो में 3d में कन्वर्ट करें
  • Lucid Pix की कम्युनिटी प्रोफाइल पर 3d आर्टवर्क का लार्ज कलेक्शन तक यूजर्स की पहुँच
  • अपने मोबाइल की होम और लॉक स्क्रीन को 3d इमेज और आर्टवर्क से सजाए
  • अपनी फोटो पर अपने 3d सिग्नेचर, लोगो, टेक्स्ट और कई तरह के डिजाईन सजाये ।
  • अपनी क्रिएटिव फोटो को आसानी से कई फेसबुक, इन्सटाग्राम और ट्विटर जैसे कई प्लेटफार्म पर शेयर करने की सुविधा
  • अपनी 3d इमेज को GIF के तौर पर एक्सपोर्ट करने की सुविधा
  • अपने आर्टवर्क को Lucid Pix की कम्युनिटी पर सेल करने की सुविधा



Lucid Pix के फाउंडर हान जिन का कहना है कि पिछले कुछ दशकों में सोशल मीडिया प्लेटफार्म के कारण डिजिटल इमेजेज और मीडिया में कई क्रिएटिव बदलाव आये है और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और विआर इसका हिस्सा है। उनका कहना है कि हम इस दिशा में लागातार काम कर रहे है और आने वाले समय में 3d इमेजेज, वीआर और एआर, होलोग्राम बेहतर फीचर्स के साथ यूजर्स के अनुभव को  और शानदार बनाने का काम करेंगे।     

Lucid Pix वैसे तो एंड्राइड के लिए फ्री में उपलब्ध है लेकिन इसका इस्तेमाल आप लिमिटेड इस्तेमाल केलिए ही कर पाएंगे और एडिशनल फीचर्स का इस्तेमाल करने के लिए आपको इस ऐप का प्रो वर्जन लेना होगा जिसके बाद बिना वाटर मार्क के अपने आर्टवर्क को इस्तेमाल कर सकते है। प्रो वर्जन की कीमत प्रतिमाह 3 डॉलर है और तीन माह की कीमत 6 डॉलर और एक साल के लिए खरीदना चाहते है तो कीमत 20 डॉलर है।   

Leave a Reply