फिरोजाबाद : उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद के थाना टूंडला पुलिस ने दहेज हत्या के आरोपी सीए को गिरफ्तार कर शुक्रवार को जेल भेज दिया गया। थाना टूंडला प्रभारी प्रदीप कुमार के अनुसार मृतका ममता सिंह के भाई की शिकायत पर पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए र्चाटेट एकाउन्टेट (सीए) उदय प्रताप को पत्नी की दहेज के लिए गोली मारकर हत्या करने के आरोप मे गुरुवार रात मे नेशनल हाईवे पर एक ढाबे के समीप से गिरफ्तार किया । उदय के पास से हत्या मे प्रयुक्त की गई लाइसेंसी पिस्टल के साथ कारतूस भी बरामद किए गए हैं।
घटना के अनुसार विगत 25 अक्टूबर को उदय प्रताप सिंह द्वारा पुलिस को सूचना दी गई थी कि उनकी पत्नी की बिजली का करंट लगने से मौत हो गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को संदिग्ध देखते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ममता सिंह की हत्या गोली लगने के कारण होना पाई गई। वही ममता सिह की हत्या को लेकर मायका पक्ष के लोग भी आक्रोश में थे। मृतका के भाई अरविंद सिंह ने उदय प्रताप पर बहन से जबरदस्ती बहला फुसलाकर भगाकर विवाह करने और फिर दहेज के लिए प्रताड़ित करते हुए हत्या किये जाने का मुकदमा गुरुवार को दर्ज कराया था।
वही पुलिस पूछताछ में हत्या आरोपी उदय प्रताप सिंह ने बताया ममता सिंह उन्हीं के गांव की निवासी है। जिसके साथ उनका प्रेम विवाह हुआ था। उसकी पहली पत्नी और एक बेटा अलग एटा में रह रहे हैं। ममता पहली पत्नी से मिलने नहीं देती थी इसलिए विवाद होता था । दशहरे वाले दिन भी आपस में विवाद हुआ तभी उसने गोली मार कर उसकी हत्या कर दी थी। पुलिस को गुमराह करने के लिए बिजली का करंट लगने से मौत होने की बात उसके द्वारा कही गई थी।