नई दिल्ली: शिव नादर इंस्टीट्यूट ऑफ एमिनेंस के स्कूल ऑफ मैनेजमेंट एवं एंट्रप्रेन्योरशिप द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर की व्यवसायिक क्विज़, बिज़नेस केस एवं साईमुलेशन प्रतियोगिता ‘इनक्यूब’ के दूसरे संस्करण में आईआईटी मद्रास को सर्वोच्च पुरस्कार मिला है। संस्थान ने आज यहां जारी बयान में कहा कि भारत के अंडरग्रेजुएट विद्यार्थियों को खोजने, चुनौती देने, संगठित करने और पुरस्कृत करने के लिए आयोजित होने वाली इस बहुआयामी प्रतियोगिता में 50 से ज्यादा शहरों से 3000 से ज्यादा टीमों ने हिस्सा लिया। यह प्रतियोगिता 9 सितंबर से 11 सितंबर, 2022 तक चली और विजेता टीमों को 5 लाख रुपये मूल्य का नकद पुरस्कार दिया गया।
आईआईटी मद्रास के विजेता अन्वित रेड्डी और आनंद आर ने कहा, ‘‘हमें इनक्यूब में भाग लेने की बहुत खुशी है। यह प्रतियोगिता अंतिम राउंड तक मुश्किल थी। हम शिव नादर इंस्टीट्यूशन ऑफ एमिनेंस में मिली हॉस्पिटलिटी के लिए उनके आभारी हैं, हम अन्य लोगों से आग्रह करेंगे कि वो भी इसमें भाग लेकर इनक्यूब द्वारा हमें प्रदान किया गया लर्निंग का अनुभव प्राप्त करें।’’
एचसीएल टेक्नॉलॉजीज़ की अध्यक्ष और शिव नादर फाउंडेशन की ट्रस्टी रोशनी नादर मल्होत्रा ग्रांड फिनाले की मुख्य अतिथि रही। उन्होंने विजेताओं को बधाई दी और प्रतिभागी टीमों द्वारा प्रदर्शित उद्यमिता के उत्साह की सराहना की। यह बहुआयामी प्रतियोगिता, इनक्यूब का आयोजन पहली बार साल 2021 में किया गया। यह अंडरग्रेजुएट विद्यार्थियों को अपना उद्यमशीलता का कौशल खोजने और विकसित करने में मदद करने के लिए विशेष रूप से तैयार की गई है। इसकी शुरुआत एक ऑनलाईन प्रिलिमिनरी राउंड के साथ हुई, जिसमें सभी पंजीकृत विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया। इसके बाद शीर्ष 100 टीमों ने एक क्लस्टर राउंड- ऑनलाईन क्विज़ में हिस्सा लिया, जिसके बाद हर क्लस्टर से सर्वोच्च दो टीमों का चयन राष्ट्रीय स्तर के क्वार्टर फाईनल राउंड (व्यक्तिगत रूप से आयोजित) के लिए किया गया।