शिमला, : औद्योगिक मजदूरों से संबंधित खुदरा मुद्रास्फीति इस वर्ष जुलाई में 5.78 प्रतिशत रही रही जो एक साल पहले इसी माह की तुलना में अधिक है लेकिन इससे पिछले माह की तुलना में इसमें नरमी आयी है। जुलाई, 2022 के लिए अखिल भारतीय सीपीआई-आईडब्ल्यू सालाना आधार पर 0.7 अंक की वृद्धि के साथ 129.9 पर रहा। शिमला स्थित श्रम ब्यूरो द्वारा बुधवार को जारी ताजा आंकड़ों के अुनसार जून 2022 में औद्योगिक श्रमिकों संबंधी खुदरा मुद्रास्फीति सालाना आधार पर मुद्रास्फीति 5.78 प्रतिशत रही। इससे पिछले महीने (जून2022में) यह 6.16 प्रतिशत और पिछले वर्ष जुलाई में 5.26 प्रतिशत थी। आंकड़ों के अनुसार औद्योगिक श्रमिकों से संबंधित खाद्य मुद्रास्फीति पिछले महीने के 6.73 प्रतिशत और एक साल पहले इसी महीने के 4.91 प्रतिशत के मुकाबले जुलाई 2022 में 5.96 प्रतिशत रही। श्रम एवं रोजगार मंत्रालय का शिमला स्थित श्रम ब्यूरो देश के 88 औद्योगिक रूप से महत्वपूर्ण केंद्रों के 317 बाजारों से एकत्रित खुदरा कीमतों के आधार पर हर महीने औद्योगिक श्रमिकों के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक जारी करता है।