गाजीपुर : उत्तर प्रदेश के ग़ाज़ीपुर जनपद के रहने वाले इंजी. राजेश कुमार राय को इंडियन टेलीफोन इंडस्ट्रीज (भारत सरकार का उपक्रम) का सी एम डी चैयरमैन व मैनेजिंग डायरेक्टर बनाया गया हैं। कंपनी ने कहा कि राय दूरसंचार क्षेत्र में लंबे समय से हैं और उन्हें इस उद्योग का 30 साल से भी अधिक समय का अनुभव है। इसमें बताया गया कि इससे पहले राय महानगर टेलीफोन निगम लिमिटेड (एमटीएनएल), मुंबई में महाप्रबंधक थे। वह 12 वर्ष तक मॉरीशस में महानगर टेलीफोन मॉरीशस लिमिटेड (एमटीएमएल) में मुख्य तकनीकी अधिकारी भी रह चुके हैं।
इंडियन टेलीफोन इंडस्ट्रीज लिमिटेड के बारे में
ITI लिमिटेड दूरसंचार प्रौद्योगिकी संगमेंट में एक सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम हैं | इंडियन टेलीफोन इंडस्ट्रीज लिमिटेड, जिसे आमतौर पर आईटीआई लिमिटेड के रूप में जाना जाता है, भारत में दूरसंचार उपकरणों की केंद्र सरकार के स्वामित्व वाली निर्माता हैं | कंपनी को 1948 में स्थापित किया गया था, आज इसकी छह विनिर्माण सुविधाएं हैं जो स्विचिंग, ट्रांसमिशन, एक्सेस जैसे उपकरण बनाती है | कंपनी के पास बेंगलुरु, नैनी, रायबरेली, मनकापुर और पलक्कड़ में विनिर्माण सुविधाएं हैं, साथ ही बेंगलुरु में एक आर एंड डी केंद्र और भारत में 25 विपणन, सेवा और परियोजनाएं (एमएसपी) केंद्र हैं, जो बेंगलुरु, भुवनेश्वर, चेन्नई, हैदराबाद, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नई दिल्ली और देश भर में फैले 17 अन्य स्थानों पर स्थित हैं।
क्या करती है कंपनी
कंपनी विभिन्न प्रकार के उत्पाद तैयार करती है, जिनमें गीगाबिट पैसिव ऑप्टिकल नेटवर्क (जीपॉन), मैनेज्ड लीज्ड लाइन नेटवर्क (एमएलएलएन) उत्पाद, स्टैंड अलोन सिग्नलिंग ट्रांसफर पॉइंट (एसएसटीपी), वाई-फाई एक्सेस प्वाइंट, रेडियों मॉडेम, एसएमपीएस, सेट टाप बाक्स, मल्टी-कैपेसिटी इन्क्रिप्शन यूनिट, बल्क इन्क्रिप्शन यूनिट (बीईयू), टर्मिनल एंड सिक्योरिटी डिवाइसेस (टीईएसडी) जैसे रक्षा उत्पाद शामिल हैं |
परिचय
ग़ाज़ीपुर की माटी के लाल इंजी. राजेश कुमार राय आई टी एस को आ टी आई -इंडियन टेलीफोन इंडस्ट्रीज (भारत सरकार का उपक्रम) का सी एम डी चैयरमैन व मैनेजिंग डायरेक्टर बनाया गया हैं। जो कि अपने आप मे बहुत महत्वपूर्ण पद हैं। इंजी.राजेश राय बहुत ही कम उम्र में ही सी एम डी बन गए। यह जनपद के लिये गौरव की बात हैं।
इंजी.राजेश राय को सी एम डी बनाये जाने पर पूरे जनपद में हर्ष का माहौल हैं। राजेश राय कासिमाबाद तहसील के पाली गांव के रहने वाले हैं। उनके पैतृक गांव में गांववासियो ने जमकर अपनी खुशियां मनाई। परिवार वालो ने मिठाई बांटकर गांववासियो के साथ अपनी खुशी को शेयर किया। इनके पिता का नाम श्री राजनारायण राय व माताजी का नाम श्रीमती अदिता राय हैं। इंजी.राजेश राय की शुरुआत की शिक्षा अपने गांव से हुई फिर आगे की पढ़ाई क्वीन्स कालेज वाराणसी से हुई।इन्होंने इंजीनियरिंग बी.टेक की पढ़ाई मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय गोरखपुर से की। बाद के दिनों में एम टेक जे एन यू दिल्ली से किया। मैनेजमेंट भी- फैकेल्टी ऑफ मैनेजमेंट साइंसेस दिल्ली से किया। जो कि देश का प्रतिष्ठित संस्थान माना जाता हैं। इंजी. राजेश राय आई टी एस एम टी एन एल भारत सरकार में वर्ष-1993 से2008 तक विभिन्न पदों पर कार्यरत रहें। तदुपरांत वर्ष-2008 से 2020 तक विदेश मॉरीशस में एम टी एन एल के अंतर्गत 12 वर्षो तक अपनी सेवाएं दी। विदेश से आने के बाद वर्ष 2020 में इन्होंने महाप्रबंधक एम टी एन एल मुम्बई भारत सरकार के पद पर अपना कार्यभार ग्रहण किया। भारत सरकार ने इंजी.राजेश राय को 5वर्षो तक (भारत सरकार का उपक्रम) का सीएमडी नियुक्त कियाहैं। जिसका मुख्यालय बैंगलोर कर्नाटक में स्थित हैं।
आज गुरुवार को स्वामी सहजानंद सरस्वती जन कल्याण मंच के तत्वाधान में कैम्प कार्यालय इंद्रपुरी शास्त्री नगर में एक बैठक आहूत कर इंजी.राजेश राय को सीएमडी -आई टी आई नियुक्त किये जाने पर शुभ चिंतकों व उपस्थित प्रबुद्ध जनों ने अपनी तरफ से बधाई व शुभकामनाएं दी साथ ही साथ उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उपस्थित प्रबुद्ध जनों ने कहा कि इंजी. राजेश राय को सीएमडी बनाये जाने पर पूरा ग़ाज़ीपुर जनपद गौरवान्वित महसूस कर रहा हैं। इस बैठक में काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।जिसमे प्रमुख रूप से कृपाशंकर राय डी जी सी क्रिमिनल ,मोहन तिवारी, अजय शंकर, विनोद पांडेय ,मनीष राय, डा. कृष्णकांत, आमोद सिंह, सुनील राय, प्रांजल, अनिल राय, श्री नारायण राय, सीताराम राय,असिस्टेंट प्रोफेसर नर नारायण राय व डा. देव प्रकाश आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता केशव राय ने किया एवम कार्यक्रम का संचालन स्वामी सहजानन्द सरस्वती जन कल्याण मंच के संयोजक सुधीर कुमार प्रधान ने किया।