जयपुर : राजस्थान के कृषि एवं पशुपालन मंत्री लालचन्द कटारिया ने लंपी स्किन बीमारी से प्रभावित गौवंश के लिए आज अपने विधायक कोष से खरीदी गई औषधियों के किट विधानसभा क्षेत्र में वितरण के लिए रवाना किए। श्री कटारिया ने बताया कि गौवंश में लम्पी स्किन बीमारी के उपचार एवं रोकथाम के लिए विधायक कोष से जिला कलक्टर के माध्यम से खरीदी गई 10 लाख रुपए की यह औषधियां झोटवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के लगभग 70 पशु चिकित्सालयों एवं पशु चिकित्सा उप केन्द्रों को वितरण के लिए रवाना की गई है।
पशु चिकित्साकर्मी गांव-ढाणी तक पहुंचकर लम्पी रोग से प्रभावित पशुओं का उपचार कर औषधी किट देंगे। इस दौरान पशुपालकों को साफ-सफाई एवं अन्य बरती जाने वाली सावधानियों के संबंध में जागरूक करेंगे और ज्यादा गंभीर पशुओं को उच्च पशु अस्पताल तक पहुंचाने की व्यवस्था करेंगे।