गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

कोविंद की तुर्कमेनिस्तान यात्रा, चार समझौतों पर हस्ताक्षर

राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद की मध्य एशियाई देश तुर्कमेनिस्तान की यात्रा के दौरान शनिवार को दोनों पक्षों के बीच चार समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए।

श्री कोविंद तुर्कमेनिस्तान की तीन दिवसीय राजकीय यात्रा पर है। यह किसी भारतीय राष्ट्रपति की पहली तुर्कमेनिस्तान यात्रा है।

श्री कोविंद और मेजबान राष्ट्रपति सरदार बर्दीमुहमदेव की उपस्थिति में दोनों देशों के प्रतिनिधियों ने चार समझौताें पर हस्ताक्षर किए। इन समझौतों में तुर्कमेनिस्तान वित्त और आर्थिक मंत्रालय की वित्तीय सतर्कता सेवा और भारत के वित्त मंत्रालय वित्तीय आसूचना इकाई के बीच सहयोग, आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में सहयोग, संस्कृति और कला के क्षेत्र में 2022-25 तक आदान प्रदान का समझौता और दोनो देशों के बीच खेल और युवा मामलों में सहयोग का समझौता शामिल है।

Leave a Reply