गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

कुमारी सैलजा करने लगीं प्रचार

चंडीगढ़ : कांग्रेस से ‘नाराज’ बताई जा रहीं सिरसा की सांसद कुमारी सैलजा हरियाणा विधानसभा चुनाव में ज़ोर-शोर से पार्टी प्रत्याशियों के प्रचार में लग गयी हैं। कुमारी सैलजा ने शुक्रवार को कालांवली, टोहाना विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार करने की जानकारी दी। गुरुवार शाम उन्होंने हिसार में प्रचार किया था।
लगभग एक पखवाड़े से प्रचार से दूर रहीं कुमारी सैलजा गुरुवार को लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की करनाल जिले में रैली में शामिल हुई थीं। रैली में हरियाणा के नेता प्रतिपक्ष भूपेन्द्र सिंह हुड्डा भी थे। खबरें थीं कि चुनावों में टिकट वितरण में श्री हुड्डा गुट को तरजीह देने और फिर कांग्रेस के एक कार्यकर्ता की कुमारी सैलजा को लेकर कथित जाति सूचक टिप्पणी के बाद वह नाराज हो गयीं थीं और खुद को पार्टी प्रचार से दूर कर लिया था। उससे पूर्व उन्होंने इस आशय का भी बयान दिया था कि वह विधानसभा चुनाव लड़ना चाहती थीं और मुख्यमंत्री पद की भी दावेदार थीं।
सूत्रों के अनुसार इस बीच, कांग्रेस अंदरखाने उन्हें मनाने की कोशिश करती रही, श्री हुड्डा ने भी कार्यकर्ता की विवादास्पद टिप्पणी के बाद तुरंत बयान दिया था कि कुमारी सैलजा उनकी बहन की तरह हैं और उनके खिलाफ ऐसी टिप्पणी करने वाले के लिये कांग्रेस में जगह नहीं हो सकती।
इस दौरान, केन्द्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कुमारी सैलजा को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होने का निमंत्रण दे दिया। भाजपा ने इसे दलितों और महिलाओं के अपमान का मुद्दा बनाने की कोशिश करते हुये कांग्रेस को घेरने का प्रयास किया। भाजपा के आक्रामक होने का हालांकि नतीजा यह हुआ कि कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व ने ‘डैमेज कंट्रोल’ शुरू किया और दोनों पक्षों को मनाया। आखिरकार, श्री गांधी की रैली में कुमारी सैलजा शामिल हुईं और प्रचार में सक्रिय हुईं।
कुमारी सैलजा ने मीडिया से बातचीत में गुरुवार को कहा था कि वह कभी कांग्रेस से दूर नहीं हुई थीं और भाजपा को अपने 10 साल के ‘कुशासन’ को लेकर जवाब देना चाहिये। उन्होंने यह भी कहा था कि भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं है, इसलिये वह मुद्दा ढूंढने के लिये कांग्रेस की ओर देखती है।

Leave a Reply