सीबीआई की विशेष अदालत ने चारा घोटाले में आज लालू प्रसाद यादव को 5 साल की सजा सुनाई है सजा के साथ अदालत ने उन पर 60 लाख का जुर्माना भी लगाया है. रांची में स्तिथ विशेष सीबीआई अदालत की सुनवाई आज वर्चुअल माध्यम से की गयी थी जिसमे 1990 से 1995 के बीच हुए चारा- डोरंडा घोटाले के आरोपियों में लालू प्रसाद यादव भी शामिल थे. उनके ऊपर डोरंड कोषागार से लगभग 140 करोड़ की निकासी में शामिल होने की आरोप थे. लालू यादव के वकील की तरफ से इस मामले पर बयान आया कि तथ्यों और जजमेंट का अध्यन करके हाई कोर्ट में दोबारा अपील करेंगे. लालू यादव का फिलहाल रांची में स्थित रिम्स में इलाज चल रहा है जेल की रियायतों के बाद वह कुछ दिनों से से जेल से बाहर है.