LPG ग्राहकों के लिए बड़ी खुश खबरी अब अपने घर के पास की किसी भी दूसरी गैस एजेंसी से आप करा सकते है गैस बुक। LPG कस्टमर को अपने घर के नजदीक वाले गैस डिस्ट्रीब्यूटर से गैस बुक करने का आप्शन होगा।
भारत सरकार के पेट्रोलियम और नेचुरल गैस मंत्रालय ने पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर इस योजना की शुरुआत कर दी है।
इस योजना की शुरुआत चंडीगढ़, गुडगाँव,पुणे, और रांची से शुरू की गई है।
सरकार का दावा है कि कोरोना काल में ग्राहकों को गैस रिफिल करवाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा इसके अलावा ऐसे ग्राहक जिनकी गैस एजेंसी दूर होती है उनकी बुकिंग लम्बे समय तक के लिए वेटिंग में रहती है जिस कारण उनको गैस सही समय पर नही मिल पाती। ऐसे में जब ग्राहकों के पास अपने नजदीकी गैस डिस्ट्रीब्यूटर से गैस बुक करने का आप्शन होगा तो उन्हें थोड़ी राहत होगी।