गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

मार्केटिंग इंस्पेक्टर घूस लेते गिरफ्तार

नैनीताल : उत्तराखंड सतर्कता अधिष्ठान (विजिलेंस) की टीम ने ऊधमसिंह नगर जिले के बाजपुर मंडी में तैनात वरिष्ठ विपणन निरीक्षक (मार्केटिंग इंस्पेक्टर) को पचास हजार रूपये की घूस लेते हुए गुरूवार को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हल्द्वानी विजिलेंस को बन्ना खेड़ा स्थित राइस मिल से शिकायत मिली कि प्रदेश सरकार को आपूर्ति के लिये धान से चावल बनाने के बदले में बाजपुर मंडी परिसर में तैनात खाद्य विभाग का वरिष्ठ विपणन निरीक्षक मोहन सिंह टोलिया 20 रूपये प्रति कुंतल घूस मांग रहा है।
विजिलेंस के उपाधीक्षक अनिल मनराल ने शिकायत का पर्यवेक्षण कराया और सही पाये जाने पर निरीक्षक हेमचंद्र पांडे के नेतृत्व में एक ट्रैप टीम का गठन किया गया। ट्रैप टीम ने आरोपी को आज बाजपुर मंडी परिसर में स्थित उसके कार्यालय से 50 हजार रूपये की घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।
विजिलेंस टीम आरोपी को अपने साथ ले गयी और उससे पूछताछ की जा रही है। साथ ही आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनिमय के तहत अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है। विजिलेंस निदेशक डा0 वी0 मुरूगेशन ने ट्रैप टीम को नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है।

Leave a Reply