गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

शहीद मेजर सतीश दहिया काॅलेज मिला सुविधाओं से वंचित, स्टाॅफ़ ने जताई नाराजगी, वर्षों पुरानी बिल्डिंग में चल रहा काॅलेज

नाँगल चौधरी। शहीद मेजर सतीश दहिया राजकीय महाविद्यालय में अब भी वर्षों पुरानी इमारत में बने कक्ष और उनकी दिवारों में दरारें और बरसाती सीपेज देखी जा सकती है। महाविद्यालय एडमिनिस्ट्रेटिव स्टाॅफ़ में मौजूद एसिस्टेंट प्रोफेसर सतीश कुमार यादव, प्रोफेसर डाॅ. सुनिता कुमारी, नोडल ऑफिसर ईश्वर सिंह इस संबंध में नाराजगी जाहिर करते हुए बताया कि, काॅलेज की सामने वाली बिल्डिंग पूर्णतया जर्जर होने और खतरे की आशंका उत्पन्न होने से उसे नष्ट कराया गया है। साथ ही इस सन्दर्भ में विभाग को अनुमानित लागत से अवगत कराया गया है। लेकिन, निर्माण कार्य अभी शेष है। काॅलेज में बढ़ते विद्यार्थियों की संख्या को देखते हुए सुविधाएं भी पर्याप्त नहीं है।

गौरवशाली भारत द्वारा सभी शिक्षण संस्थानों की पड़ताल में शहीद मेजर सतीश दहिया राजकीय महाविद्यालय में खेल व्यवस्थाओं से लेकर काॅलेज की लाइब्रेरी भी विदाउट सिटिंग पाई गई। पूर्व लैब कक्ष में बनाया गया पुस्तकालय में अधिक पुस्तकों का रैक लगे होने से बैठने के लिए बेंच सुविधा भी उपलब्ध नहीं है। स्टाॅफ़ द्वारा बताया गया कि, काॅलेज में अभी पूरी तरह विद्यार्थियों के सब्जेक्ट संबधित प्रवक्ता व लैब व्यवस्था दुरूस्त नहीं है। स्टाॅफ़ में 9 रेग्युलर और 15 एक्सटेंशन बताए गए।

फिलहाल, शहीद मेजर सतीश दहिया राजकीय महाविद्यालय में विद्यार्थियों के दाखिलों का दौर जारी है। काॅलेज में बी.ए. की 400 सीट, काॅमर्स व साइंंस की 80 सीटों पर एडमिशन चल रहे हैं। अधिकांश सीटों पर दाखिले हो चुके हैं। बताई गई जानकारी में शेष सीटों के लिए सोमवार को पुनः काउंसलिंग की जाएगी। काॅलेज एडमिशन की आखिरी तिथि को बढ़ाकर 31 अगस्‍त किया गया है। गौरवशाली भारत से विशेष बातचीत में शहीद मेजर सतीश दहिया राजकीय महाविद्यालय कार्यालय मेंं मौजूद एसिस्टेंट प्रोफेसर सतीश कुमार यादव, प्रोफेसर डाॅ. सुनिता कुमारी, नोडल ऑफिसर ईश्वर सिंह, कंप्यूटर इंस्ट्रक्टर प्रीतम, क्लर्क अमर सिंह आदि काॅलेज एडमिनिस्ट्रेटिव स्टाॅफ़ उपस्थित रहा।

 

Leave a Reply