गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

सांसद रमेश बिधूड़ी ने किया दक्षिणी दिल्ली में कोरोना बूस्टर डोज केन्द्रों का निरीक्षण

नई दिल्ली : आज दक्षिणी दिल्ली सांसद श्री रमेश बिधूड़ी ने माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के जन्मदिवस 17 सितंबर से सेवा पखवाड़े के चैथे दिन अपने संसदीय क्षेत्र दक्षिणी दिल्ली के सभी वाडो में कोरोना से बचाव व रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए लगाई जा रही बूस्टर डोज केन्द्रों का निरीक्षण किया। 
इस दौरान सांसद रमेश बिधूड़ी ने दक्षिणी दिल्ली लोक सभा में 8 नए वैक्सीनेशन केन्द्रों सहित 38 बूस्टर डोज केन्द्रों पर भाजपा के प्रमुख कायर्कतार्ओं द्वारा जलपान का सहयोग व प्रेरणा की कड़ी में निगम डिस्पेंसरी तुगलकाबाद गाॅंव डिस्पेंसरी, एनटीपीसी बदरपुरए, पूणिर्मा सेठी सुपरस्पेशलिटी अस्पताल ,कालकाजी डिस्पेंसरी ,दक्षिणपुरी व जिला उपाध्यक्ष कमल यादव कायार्लय सैदुलाजाब आदि केन्द्रों पर जाकर व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा यह सुनिश्चित किया के बूस्टर डोज केन्द्रों पर किसी भी प्रकार की कोई कमी या अव्यवस्था के कारण लोगों को परेशानी ना हो।

बिधूड़ी ने बताया कि पहले चेचक, पोलियोए हेजा जैसी सामान्य बीमारियों की दवाध्टीका विश्व के विकसित देशों में सम्पूणर्ताः लगाने के 20 वर्ष बाद भारत में आती थी जिसके कारण लाखों लोग इन बीमारियों से जान गंवाते थे। मोदी है तो मुमकिन है का यह उत्कृष्ट उदाहरण है कि वैश्विक महामारी कोविड के सफल टीका बनाने के कार्य में भारत विकसित देशों की तुलना में आज अग्रणी है।

अब तक लगभग 216 करोड़ 83 लाख से अधिक डोज भारत के नागरिकों को लगाई जा चुकी हैं और साथ में अन्य देशों को टीका देने से भारत विश्वगुरू के रूप में खड़ा हुआ है। निरीक्षण के दौरान कोविड बूस्टर डोज केन्द्रों पर व्यवस्था देख रहे जिला महामंत्री बलबीर, मनीष बिधूड़ी , कमल यादव संजय रैक्सवाल ,धमेर्न्द्र भगत, श्री गोपाल सिंह ,महेन्द्र कलोसिया, भगवती ध्यानी ,अरूण बैंसला सहित भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply