गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

मुठभेड़ में हत्या का आरोपी गिरफ्तार

जौनपुर : उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले की मुंगराबादशाहपुर व पवारा थाने की संयुक्त पुलिस टीम ने एक सशस्त्र मुठभेड़ के बाद हत्या के आरोपी को घायलवस्था में गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक डा अजय पाल शर्मा ने बुधवार को बताया कि एक सूचना के आधार पर पुलिस ने गोविन्दासपुर पुलिया के पास बीती रात नाकाबंदी की। थोड़ी ही देर में रामनगर मुख्य सड़क से पश्चिम की तरफ खड़न्जा पर सड़क से लगभग 400 मीटर की दूरी पर एक व्यक्ति बाइक से आता हुआ दिखाई दिया जिसे रोक कर कर पूछताछ करने का प्रयास किया तो बदमाश ने पुलिस बल पर फायर कर भागने का प्रयास किया। जवाबी कार्रवाई में अभियुक्त पैर में गोली लगने से घायल हो गया जिसे पुलिस ने धर दबोचा।
उन्होंने बताया कि पूछताछ में उसने अपना नाम अमित कुमार निवासी बोर्रा थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़ बताया। पुलिस को उसकी हत्या के मामले में लंबे अरसे से तलाश थी। जामा तलाशी में अभियुक्त के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर मय एक खोखा कारतूस फसा हुआ, एक खोखा कारतूस व एक जिन्दा कारतूस, एक चाकू आलाकत्ल व एक मोटर साइकिल बरामद हुई। अभियुक्त को उपचार के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Leave a Reply