गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

मामूली बात पर की भाई की हत्या

फतेहपुर : उत्तर प्रदेश में फतेहपुर जिले के राधा नगर क्षेत्र में शनिवार को मामूली विवाद में एक व्यक्ति ने अपने सगे भाई की पीट पीट कर हत्या कर दी। पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि क्षेत्र के ग्राम दलीपुर निवासी मनोज कुमार (30) के दरवाजे पर एक भैंस बंधी हुई थी। पास से ही उसका भाई संदीप कुमार लोधी निकला और भैंस की पूंछ से उसके छींट पड़ गयी जिससे क्रोधित होकर उसने मनोज से मारपीट शुरू कर दिया और देखते ही देखते उसे अधमरा कर दिया। उन्होने बताया कि अस्पताल ले जाते समय मनोज की मृत्यु हो गयी। घटना की रिपोर्ट दर्ज हो गयी है। शव को पास्टमार्टम के लिये भेजा गया है। हत्यारा भाई फरार है जिसकी तलाश की जा रही है।

Leave a Reply