छपरा : बिहार में सारण जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में शादी समारोह में हो रहे नाच देखने गए एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गयी। पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि विशुनपुरा गांव निवासी उदय कुमार सिंह का पुत्र प्रिंस राज अपने दोस्त मोनू के साथ गांव में एक शादी समारोह में चल रहे नाच को देखने गया था। इस दौरान किसी से हुए विवाद में प्रिंस की चाकू मारकर हत्या कर दी गयी।
सूत्रों ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया है। पुलिस मृतक के परिजनों से मिले आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है।