गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

चीनी के उत्पादन को एथेनॉल में बदलने की जरूरत : गडकरी

नयी दिल्ली, सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि देश में ऊर्जा जरूरतों को ध्यान में रखते हुए स्वच्छ ऊर्जा के लिए चीनी का उत्पादन कम करके एथेनॉल के उत्पादन को बढ़ाने की जरूरत है।

श्री गडकरी ने रविवार को चीनी और एथेनॉल पर आयोजित एक राष्ट्रीय सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि स्वच्छ ऊर्जा देश के खुशहाल भविष्य के लिए जरूरी है और इस दिशा में एथेनॉल अहम भूमिका निभाएगा इसलिए चीनी उत्पादन कम कर एथनॉल उत्पादन को बढ़ाने की जरूरत है।

उन्होंने कहा कि देश में हर साल आठ लाख करोड रुपए का पेट्रोल का आयात होता है और अगले पांच साल में यह 25 लाख करोड़ रुपए के पार हो जाएगा। इससे न सिर्फ भारी खर्च होता है बल्कि यह पर्यावरण के लिए भी नुकसानदायक हो रहा है।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि उन्होंने देश में फ्लेक्स इंजन बनाने के संबंध में टोयोटा और सुजुकी जैसे वाहन निर्माता कंपनियों से बात की है और उन्हें आश्वासन दिया गया है कि अगले छह माह में ये कंपनियां देश में फ्लेक्स इंजन वाले बाहर उतारेगी जिनमें जरूरत के हिसाब से पेट्रोल और एथेनाॅल का इस्तेमाल किया जा सकता है।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस समय देश में 465 करोड़ लीटर एथेनॉल का उत्पादन हो रहा है जबकि देश की जरूरत 1500 करोड़ लीटर की है। इस बार अंतरराष्ट्रीय बाजार में चीनी की मांग इसलिए ज्यादा रही क्योंकि ब्राजील में सूखा पड़ा था। आने वाले समय में गन्ना उत्पादकों को अच्छी कीमत मिले इसके लिए एथेनाॅल को बढ़ावा देने की जरूरत है।

Leave a Reply