गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

पालिका परिषद अपने विद्यालयों और कार्यालयों में हिंदी दिवस के अवसर पर “हिंदी पखवाड़ा” आयोजित करेगी

नई दिल्ली : हिंदी भाषा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से, नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी) अपने विद्यालयों और कार्यालयों में 14 सितंबर, 2022 को आने वाले हिंदी दिवस के अवसर पर हिंदी पखवाड़ा कार्यक्रम की श्रृंखला आयोजित करेगी, यह जानकारी श्री सतीश उपाध्याय, उपाध्यक्ष – नई दिल्ली नगरपालिका परिषद ने दी ।

इस संबंध में हिन्दी अधिकारी, उप-निदेशक(जनसंपर्क) एवं अन्य हिन्दी विभाग के अधिकारियों की उपस्थिति में उपाध्यक्ष के कक्ष में बैठक की गई । बैठक के दौरान श्री उपाध्याय ने हिन्दी के प्रचार-प्रसार के संबंध में अपने बहुमूल्य विचार सुझाए । श्री उपाध्याय ने प्रतियोगिता हेतु कई विषयों का सुझाव भी दिए जैसे विश्व पटल पर भारत – स्पेस प्रद्योगिकी, जीवन का आधार शिक्षा, प्रधानमंत्री के मन की बात, आज़ादी का अमृत महोत्सव की 75VIवी वर्षगांठ, देश के शहीदों का स्वप्न, कलम की ताकत, आत्मनिर्भर भारत – बदलता भारत, कोरोनाकाल में भारत की अग्रणी भूमिका, अच्छा नागरिक देश का भविष्य, नया दृष्टिकोण नया भारत, वर्तमान परिदृश में हिंदी की स्थिति, कार्यालयों में कार्यप्रणाली का बदलता स्वरुप, आज़ादी का सफ़र 75VIवी वर्षगांठ से स्वर्णजयंती काल तक, नारी सम्मान, आध्यात्मिक ताकत आदि ।

इस बैठक में निर्णय लिया गया है कि निबंध लेखन प्रतियोगिताएं, भाषण प्रतियोगिता एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता आदि जैसी विभिन्न प्रतियोगिताएं एवं कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। एनडीएमसी के सभी कार्यालयों एवं स्कूलों में बैनर, पोस्टर भी लगाए जाएंगे तथा सर्कुलर के माध्यम से इन प्रतियोगिताओं में लोगों को भाग लेने की सूचना दी जाएगी । श्री उपाध्याय ने कहा कि हिंदी भारत की पहचान और सम्मान है। उन्होंने कहा कि हिन्दी भारत ही नहीं विश्व की प्रमुख भाषाओं में से एक है। उन्होंने कहा कि आज के आधुनिक समय में लोग पश्चिमी सभ्यता से काफी प्रभावित हुए हैं और हिंदी भाषा का महत्व लुप्त होता जा रहा है। हिंदी दिवस लोगों को उनकी जड़ों से जोड़े रखता है और लोगों को उनकी मूल संस्कृति की याद दिलाता है।

उन्होंने बताया कि भारत में 22 भाषाएं और 72507 लिपियां हैं। एक ही देश में इतनी सारी भाषाओं और विविधता के बीच, हिंदी ही एकमात्र ऐसी भाषा है जो भारत को एकजुट करती है। उन्होंने कहा कि हमें हिंदी के महत्व सभी को समझाने और हिंदी का प्रयोग अपने कार्यक्षेत्र में अधिक से अधिक करना है । उन्होंने कहा कि आज के समय में यह बहुत जरूरी हो गया है कि हम अपनी युवा पीढ़ी के बीच हिंदी की महत्ता का ज्ञान दे । श्री उपाध्याय ने कहा इसी उद्देश्य के साथ परिषद अपने कर्मचारियों और विद्यार्थियों के बीच हिंदी को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन करने जा रही है । उन्होंने बताया की तत्पश्चात सभी सर्वश्रेष्ठ विजेताओं को मुख्य समारोह में पुरस्कृत भी किया जाएगा ।

Leave a Reply