गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

भारत और चीन के बीच डेमचोक में गश्त शुरू

नई दिल्ली : भारत और चीन के सैनिकों ने पूर्वी लद्दाख के डेमचोक क्षेत्र में गश्त शुरू कर दी है। सेना के सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि डेमचोक में करीब साढ़े चार वर्ष के बाद गश्त शुरू हो गई है। उन्होंने कहा कि देपसांग क्षेत्र में भी सैनिकों की गश्त जल्द शुरू होगी ।
भारत और चीन के सैनिकों के बीच मई 2020 में हुई झड़प के बाद से इन क्षेत्रों में गश्त बंद थी। दोनों देशों के बीच राजनयिक और सैन्य स्तर पर वार्ताओं के बाद गश्त व्यवस्था फिर से शुरू करने पर पिछले महीने की 21 तारीख को सहमति बनी थी।
दोनों देशों ने इसके लिए सैनिकों को पीछे हटाने पर सहमति व्यक्त की थी। भारत और चीन के सैनिकों के पीछे हटने की प्रक्रिया 22 अगस्त को शुरू हुई थी। इस दौरान दोनों देशों के सैनिकों ने अस्थाई टेंट और संरचनाओं को हटा दिया था । सैनिकों के पीछे हटने की प्रक्रिया दीपावली से पहले पूरी हो गई थी और इसके बाद दोनों देशों के सैनिकों ने दीपावली के दिन कई स्थानों पर मिठाइयों का आदान-प्रदान भी किया था।

Leave a Reply