श्रीगंगानगर : राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने सोमवार को श्रीगंगानगर जिले के सूरतगढ़ में एक राजस्व पटवारी को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।
ब्यूरो की श्रीगंगानगर चौकी (प्रथम) में पुलिस उपाधीक्षक भूपेंद्र सोनी ने बताया कि परिवादी ने ब्यूरो में शिकायत की थी कि संगीता ग्राम पंचायत में उसकी 46 बीघा काश्त जमीन है। उसकी गिरदावरी करवाने की एवज में राजस्व पटवारी मुकेश उससे प्रति बीघा एक हजार रुपये के हिसाब से रिश्वत मांग रहा है।
उन्होंने बताया कि इस पर ब्यूरो के दल ने शिकायत के सत्यापन के बाद जाल बिछाकर पटवारी मुकेश को परिवादी से 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया। मुकेश ने 25 बीघा भूमि की गिरदावरी कर दी थी उसी की एवज में वह 20 हजार ले रहा था। उसे कल श्रीगंगानगर में ब्यूरो की विशेष अदालत में पेश किया जायेगा।