गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

इमरजेन्सी के प्रदर्शन पर रोक लगाने की मांग करती याचिका

चंडीगढ़ : अभिनेत्री एवं सांसद कंगना रनौत की फिल्म इमरजेन्सी के प्रदर्शन पर रोक लगाने की मांग को लेकर एक जनहित याचिका पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय में दाखिल की गयी है।
फिल्म छह सितंबर को प्रदर्शित होनी है। वकील ईमान सिंह खारा और दीपेन्द्र सिंह विर्क ने याचिककर्ता गुरिंदर सिंह और जगमोहन सिंह की तरफ से दाखिल याचिका में अदालत से अनुरोध किया है कि फिल्म में सिख समुदाय को निशाना बनाते हुये गलत चित्रण किया गया है जिससे पंजाब का सांप्रदायिक सद्भाव का माहौल और शांति बिगड़ सकती है, इसलिये फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगायी जाये।
याचिका में मांग की गयी है कि फिल्म से विवादास्पद दृश्य हटाने/ बदलने के बाद ही फिल्म को प्रदर्शित होने की अनुमति दी जाये।
उल्लेखनीय है कि फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से शिरोमणि गुरद्वारा प्रबंधक कमेटी, शिरोमणि अकाली दल समेत विभिन्न संगठन फिल्म का विरोध कर रहे हैं कि फिल्म में सिखों को गलत तरीके से चित्रण कर समुदाय को बदनाम करने की कोशिश की गयी हो सकती है। कुछ संगठनों ने फिल्म रिलीज होने से पहले दिखाने की भी मांग की है।

Leave a Reply