गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

पुलिस ने 2022 में संगठित अपराध पर कसी नकेल

देवरिया : उत्तर प्रदेश की देवरिया जिला पुलिस ने 2022 में संगठित अपराध करने वाले, माफियाओं तथा अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए अपराध तथा अपराधियों का कमर तोड़ने का काम किया है। पुलिस प्रवक्ता ने शनिवार को बताया कि वर्ष 2022 में यहां संगठित अपराधों के विरूद्ध अभियान के रूप में प्रभावी कार्यवाही करते हुए गैंगेस्टर एक्ट के तहत 152 माफियाओं/तस्करों की 05 करोड़ रूपये से अधिक की सम्पत्ति जब्त की गयी तथा 03 करोड़ रूपये से अधिक की अवैध शराब बरामद करते हुए 1928 अभियुक्तों को जेल भेजा गया।

गौ-तस्करी के संगठित अपराध की कमर तोड़ते हुए 100 अभियुक्तों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करते हुए 420 गौवंशीय राशि बरामद किया गया तथा 50 गौ-तस्करों के विरूद्ध गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए डेढ़ करोड़ की सम्पत्ति जब्त की गयी। प्रवक्ता ने बताया कि जिले में विभिन्न अभियोगों में वांछित चल रहे 32 पुरस्कार घोषित अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

इसी प्रकार अपराधिक प्रवृति के 596 व्यक्तियों के विरूद्व गुण्डा एक्ट की कार्यवाही करते हुए 39 व्यक्तियों को जिला बदर कराया गया। 02 जिला बदर अपराधियों के विरूद्ध गुण्डा एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुए जेल भेजा गया। 74 सक्रिय अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोलकर सतत् निगरानी रखी जा रही है। अपराधिक प्रवृति के 20 शस्त्र लाईसेंस धारियो के शस्त्र लाईसेन्स निरस्त कराये गये।
उन्होने बताया कि 2022 में देवरिया पुलिस द्वारा जन शिकायतों के निस्तारण में फीडबैक की प्रक्रिया शुरू की और फीडबैक मानिटरिंग तथा प्रभावी पर्यवेक्षण के परिणामस्वरूप प्राप्त होने वाली शिकायतों की संख्या में लगभग 30 प्रतिशत की कमी पिछले 05 माह में देखने को मिली है।

Leave a Reply