गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

जालंधर में ड्रग तस्करों की 1.34 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त

जालंधर : ड्रग तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करते हुये, जालंधर कमिश्नरेट पुलिस ने ड्रग मनी से खरीदी गयी लगभग 1.34 करोड़ रुपये की संपत्ति को जब्त करने की कार्रवाई शुरू कर दी है ।
पुलिस आयुक्त स्वप्न शर्मा ने गुरुवार को बताया कि कमिश्नरेट पुलिस ने ड्रग तस्करों की सप्लाई चेन को तोड़ने में महत्वपूर्ण प्रगति की है। उन्होंने बताया कि 17 आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत 27 अप्रैल 2024 को एफआईआर दर्ज की गयी थी। उन्होंने बताया कि पुलिस ने इन लोगों से 48.5 किलोग्राम हेरोइन बरामद की थी। अब पुलिस ने इनकी संपत्ति जब्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
पुलिस आयुक्त ने बताया कि पुलिस ने 28,90,000 रुपये के वाहनों के साथ 1.05 करोड़ रुपये की ड्रग मनी जब्त की है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने ड्रग तस्करों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस पुलिस की नीति अपनाई है। पुलिस आयुक्त ने बताया कि इस कदम का उद्देश्य ड्रग तस्करों के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित करना है, ताकि यह दूसरों के लिये एक निवारक के रूप में काम करे।

Leave a Reply