गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

राहुल ने लोगों से की संविधान सम्मान सम्मेलन से जुड़ने की अपील

नई दिल्ली : राहुल गांधी ने संविधान प्रदत्त अधिकारों की रक्षा के लिए 24 अगस्त को होने वाले संविधान सम्मान समारोह में हिस्सा लेने के लिए मंगलवार को लोगों से अपील की। श्री गांधी ने कहा, “हमारा संविधान, हमारे अधिकारों का आधार है और यही हमारी पहचान है।”
उन्होंने संविधान की रक्षा के लिए न्याय की लड़ाई लड़ रहे सभी लोगों से 24 अगस्त को इलाहाबाद पहुंचने का आह्वान करते हुए कहा, “देश के सभी न्याय योद्धाओं से अपली है कि 24 अगस्त दोपहर एक बजे वंचितों के हक़ और हिस्सेदारी,जाति जनगणना से हर वर्ग की न्यायपूर्ण भागीदारी,एक समृद्ध और समता पूर्ण भारत बनाने के लिए -इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन कन्वेंशन सेंटर साथ आएं और हमारे ‘संविधान सम्मान सम्मेलन’ से जुड़े। संविधान की रक्षा और सम्मान में अपना योगदान दें।”

Leave a Reply