नई दिल्ली: तोशिबा समूह की पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी तोशिबा सॉफ्टवेयर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने आज रामदास बालिगा को अपना नया प्रबंध निदेशक नियुक्त करने की घोषणा की। बालिगा भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आई.आई. टी.), मुंबई से कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग में मास्टर ऑफ टेक्नोलॉजी (एम टेक) की डिग्री प्राप्त की है। वह ताकाशी इशिकावा की जगह लेंगे जो चार वर्षों तक तोशिबा सॉफ्टवेयर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड का नेतृत्व कर रहे थे।
प्रबंध निदेशक के पद पर अपनी नियुक्ति पर बालिगा ने कहा, “तोशिबा सॉफ्टवेयर इंडिया वैश्विक स्तर पर तोशिबा समूह के डिजिटल और सॉफ्टवेयर परिवर्तन का एक अहम हिस्सा है। जैसे-जैसे दुनिया तेजी से डिजिटल परिवर्तन की ओर बढ़ रही है, हमारा लक्ष्य तोशिबा के अंदर और उसके बाहर डिजिटल दक्षता को सशक्त बनाना है, और उसको डिजिटल रूप से दक्ष उत्कृष्टता केंद्र (डिजिटली एजाइल सेंटर ऑफ एक्सीलेंस) में विकसित करना है। तोशिबा के भौतिक प्रणालियों में डिजिटल प्रौद्योगिकियों को अपनाने के लक्ष्य से उसकी डिलीवरी बहुत अच्छी तरह से जुड़ी हुई है, जहां तोशिबा पहले से ही विश्व में अग्रणी है, और साइबर भौतिक प्रणालियों में विश्व का नेतृत्व करती है। ”
रामदास बालिगा कंपनी से 2003 में जुड़े। तोशिबा में 18 वर्षों से अधिक अपने कार्यकाल के दौरान बालिगा ने विभिन्न नेतृत्व भूमिकाओं और पदों पर कार्य किया, और भारत और विदेशों में तोशिबा समूह की कंपनियों के लिए आईटी टेक्नोलॉजी और सलूशन को डिजाइन और विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनके योगदान के फलस्वरूप ही बेंगलुरु और पुणे में तोशिबा सॉफ्टवेयर विकास केंद्रों को लंबे समय से परिचालन उत्कृष्टता के केंद्र के रूप में पहचान मिली है। वर्तमान में कंपनी के पास 1000 से अधिक कर्मचारियों की टीम है और अपने तेजी से बढ़ते कस्टमर बेस को उत्कृष्ट सेवा देने हेतु नए टैलेंट को शामिल करने के लिए इच्छुक है।
