गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

अखिलेश सरकार में दंगाइयों को मिलता था रोजगार

लखनऊ : उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी ने बुधवार को समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव के बयान पर पलटवार करते हुये कहा कि सपा की सरकार में युवाओं को नहीं बल्कि दंगाइयों और आंतकियो को रोजगार मिला था।
श्री चौधरी ने कहा क प्रदेश की जनता जानती है कि जब अखिलेश आते हैं तो युवाओं को नहीं बल्कि दंगाइयों और आतंकियों कों ही रोजगार मिलता रहा है। सपा ने सत्ता में रहते प्रदेश को बरबाद कर दिया था। लोग वो दौर भूले नहीं हैं, जब प्रदेश में तुष्टीकरण चरम पर था। बहुसंख्यक समाज को डराकर और धमकाकर रखा जाता था।

भगवान राम का नाम लेने वाले को सांप्रदायिक कहा जाता था। अब प्रदेश की जनता ने ठान लिया है कि वो पुराना दौर वापस नहीं आने देगी। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में प्रदेश तीव्र गति से आगे बढ़ रहा है और आगे भी डबल इंजन की सरकार में यह ऐसे ही आगे बढ़ता रहेगा।

Leave a Reply