मालदा : पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के इंग्लिश बाजार में शनिवार रात एक कार एक टैंकर की चपेट में आ गई जिससे तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार मृतकों में से दो मोथाबारी के रहने वाले थे, जबकि एक इंग्लिश बाजार का रहने वाला था। पुलिस ने कहा कि यह दुर्घटना कल रात तब हुई जब राजमार्ग पर एक टैंकर चालक ने नियंत्रण खो दिया और वाहन कार से टकरा गया।इसा हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी। दुर्घटना के बाद टैंकर चालक और उसका सहायक घटनास्थल से फरार हो गए।