गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

सड़क दुर्घटना : तीन लोगों की मौत,15 से ज्यादा लोग घायल

बटाला : पंजाब में बटाला के कादियां रोड स्थित गांव शाहबाद में सोमवार दोपहर बाद एक भयानक बस दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गयी और 15 से ज्यादा लोग घायल हो गये। घायलों में छह यात्रियों की गंभीर स्थिति को देखते हुये उन्हें अमृतसर रेफर कर दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक शाहबाद गांव के मोड़ पर एक स्कूटर को बचाने के चक्कर में बस अनियंत्रित हो कर यात्री प्रतीक्षालय के शेड से टकरा गयी। हादसा इतना भयानक था कि बस शेड को फाड़ते हुये आगे बढ़ गयी। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गयी। घायलों को एंबुलेंस से बटाला के सिविल अस्पताल ले जाया गया है और हादसे में मारे गये लोगों के शवों को बटाला शवगृह में रखा गया है। इस हादसे में मारे गये लोगों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। बटाला पुलिस प्रशासन भी मौके पर पहुंच गया है और राहत कार्य जारी है।

Leave a Reply