गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

बांदीपोरा में मुठभेड़ के बाद तलाशी अभियान जारी

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में बुधवार सुबह सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ के तलाशी अभियान जारी है। पुलिस ने बताया कि बांदीपोरा के अरागाम के रेन्जी वन क्षेत्र में आतंकवादियों तथा सुरक्षा बलों के बीच उस समय मुठभेड़ हो गयी ,जब संयुक्त बल वन क्षेत्र में घेराबंदी और तलाश अभियान चला रहे थे।
उन्होंने कहा बताया कि मौके पर अतिरिक्त बलों को भेजा गया है और तलाश अभियान जारी है। उल्लेखनीय है कि बारामूला जिले के उरी सेक्टर में गत पांच अप्रैल को सेना ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया, जिसमें दो अज्ञात आतंकवादी मारे गए। घुसपैठ के छह दिन बाद फ्रैसीपोरा पुलवामा में हुये मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा का एक आतंकवादी मारा गया था।

Leave a Reply