वृद्ध महिलाओं एवं पुरुषों को जूते, गर्म – ऊनी लोई – शाॅल और मिठाई किया वितरित
कपिल शर्मा | गौरवशाली भारत
नाँगल चौधरी | सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार के सौजन्य से और आयोजक सोसायटी फॉर एजुकेशन एंड वेलफेयर एक्टिविटिज़ (सेवा) द्वारा शनिवार को वरिष्ठ नागरिक सेवा केंद्र में दिवाली सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सेवा संस्थापक जगदेव शास्त्री की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में शाखा नाँगल चौधरी भारत विकास परिषद के प्रधान रविंद्र चौधरी और सचिव सत्यवीर स्वामी एवं अन्य गणमान्य स्वजन समारोह में शामिल हुए।
कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ नागरिक सेवा केंद्र में पंजीकृत बुजुर्ग एवं आस-पास के गाँवों की बुजुर्ग महिलाओं और वृद्ध पुरुषों को जूते, गर्म वस्त्र ऊनी लोई शाॅल और मीठाई वितरित किया गया। 25 बुजुर्गों को सम्मानित करते हुए सेवा संस्थापक जगदेव शास्त्री द्वारा संबोधित किया गया। उन्होंने अपने संबोधन में सभी बुजुर्गों को प्रकाश के महापर्व उपलक्ष्य सभी बुजुर्गों को दिपावली पर विशेष बधाई एवं शुभकामनाएँ दी।
दिवाली पर मिले तोहफ़े से बुजुर्ग पुरूषों के चेहरे पर खुशी दिखाई दी वहीं वृद्ध महिलाएंँ भी दिवाली उपहार प्राप्त कर प्रसन्नता व्यक्त की। दिवाली सम्मान समारोह की इस बैठक में बुजुर्गों को दिवाली बाद धार्मिक स्थल की यात्रा के लिए बुजुर्गों के भ्रमण के लिए उनसे सलाह ली गई।
सभी बुजुर्गों ने एक ध्वनिमत से भ्रमण के लिए खुशी जाहिर की और अगले हफ्ते यात्रा के लिए दिनांक समय निर्धारित किया गया। इस कार्यक्रम के अवसर पर सिनियर सीटीजन हॉम के सभी वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं बुजुर्ग महिलाओं और वृद्ध पुरुषों के सहयोग में पुनित शर्मा, सुमन, गगनदीप, मदन सचदेवा एवं अन्य स्वजन उपस्थित रहे।