नई दिल्ली : केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने रविवार को राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) के 38वें स्थापना दिवस शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हर देशवासी को इसके शौर्य और वीरता पर गर्व हैं। श्री शाह ने आज ट्वीट किया, “ हर भारतवासी को एनएसजी के शौर्य और वीरता पर गर्व है। इसर्वत्र, सर्वोत्तम, सुरक्षा के मंत्र के साथ एनएसजी कमांडो देशवासियों में विश्वास के भाव उत्पन्न करते हैं।
एनएसजी ब्लैककैट के 38वें स्थापना दिवस पर जवानों को शुभकामनाएं देता हूँ और राष्ट्रसुरक्षा के प्रति उनके समर्पण को सलाम करता हूँ।” उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड देश का एक विशेष प्रतिक्रिया इकाई है। मुख्य रूप से आतंकवाद विरोधी गतिविधियों में इसका उपयोग किया जाता है। संसद के राष्ट्रीय सुरक्षक अधिनियम के अन्तर्गत कैबिनेट सचिवालय द्वारा 1986 में इसका गठन किया गया था।