गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

समस्तीपुर में दुकानदार की गोली मारकर हत्या

समस्तीपुर : बिहार में समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र में अपराधियों ने एक दुकानदार की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस सूत्रों ने सोमवार को यहां बताया कि जिले के भटगामा गांव निवासी एवं दुकानदार 66 वर्षीय बैजनाथ मिश्र रविवार की रात जब घर मे अकेले सो रहे थे, तभी सात-आठ की संख्या में अपराधकर्मी वहां पहुंचे और उनकी गोली मार कर हत्या कर दी।
सूत्रों ने बताया कि रविवार दिन में भी अपराधियों ने दुकानदार के घर पर हमला कर एक व्यक्ति को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था।हत्या का कारण अपराधियों को दुकान खोलकर खैनी नहीं देना बताया गया है।इस सम्बंध में सम्बंधित थाना में हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।

Leave a Reply