नैनीताल : उत्तराखंड की हल्द्वानी पुलिस ने बुधवार को तीन लाख रुपये से अधिक की चरस के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।
नैनीताल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पीएन मीणा के अनुसार थाना प्रभारी विमल मिश्रा की अगुवाई में काठगोदाम पुलिस की टीम द्वारा गौलापार के खेड़ा तिराहा पर जांच अभियान चलाया जा रहा था। इसी दौरान टीम ने अर्टिगा कार संख्या यूके 04 टीबी 5996 को रोका और बारीकी से जांच की तो कार के सीटों के नीचे से छिपाकर रखी गयी 3.014 किलोग्राम चरस बरामद हुई।
उन्होंने बताया कि कार चालक नंदन सिंह निवासी ग्राम बेडीचूला थाना मुक्तेश्वर, नैनीताल को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी के खिलाफ काठगोदाम थाना में मादक द्रव्य अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
आरोपी ने बताया कि वह बरामद चरस को देवीधुरा से तस्करी कर लाया है और हल्द्वानी बेचने के लिये ले जा रहा था। बरामद चरस की कीमत 3.14 लाख रूपये आंकी गयी है।
एक अन्य घटना में हल्द्वानी में ही पुलिस ने नशीले इंजेक्शन के साथ रिजवान मियां उर्फ बाबू निवासी इंदिरा नगर, काबुल का बगीचा, वार्ड नंबर-31, बनभूलपुरा, हल्द्वानी को गिरफ्तार किया है।
आरोपी को मादक द्रव्य निरोधक टीम ने बाईपास रोड से पकड़ा है। आरोपी के पास से 19 नशीले इंजेक्शन बरामद हुए हैं। मादक द्रव्य अधिनियम के तहत अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।