कांकेर : राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने वर्ष 2023 में सेना के जवान की हत्या के मामले में छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के आमाबेड़ा थाना क्षेत्र के उसेली, गुमझीर, बड़े तेवरा और ऊपर कामता में आठ से अधिक जगहों पर शनिवार को छापेमारी कर रही है।
बताया जाता है कि, वर्ष 2023 में सेना के जवान की हत्या के मामले में एनआईए की यह कार्रवाई हो रही है। गत 25 फ़रवरी 2023 को अज्ञात सशस्त्र नक़ाबपोश माओवादियों ने उसेली के वार्षिक मेला में घुम रहे सेना के जवान की गोली मार कर हत्या की थी। जवान का नाम मोती राम आचला था और वह ग्राम बेड़ तेवड़ा का निवासी था। खबर है कि एनआईए इसी हत्याकांड की विवेचना में छापामारी कर रही है।
उसेली में पत्रकार और व्यापारी, गुमझीर में किसान, बड़े तेवड़ा में जनपद स्तरीय नेता, ऊपर कामता में एक ग्रामीण समेत करीब आठ जगहों पर कार्रवाई जारी है।
सूत्र कहते हैं कि, कमोबेश सभी जगहों से एनआईए ने जब्ती भी की है, लेकिन एनआईए की तरफ से कोई आधिकारिक जानकारी नही दी गयी है अधिकृत सूचना के लिए एनआईए द्वारा जारी की जाने वाली प्रेस रिलीज़ का इंतज़ार है।