गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

शेयर बाजार ने लगाई छलांग

मुंबई : अमेरिकी श्रम बाजार के आंकड़ों से दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था में संभावित मंदी के बारे में कुछ चिंताएं कम होने से विश्व बाजार में आई तेजी से उत्साहित निवेशकों की स्थानीय स्तर पर हुई चौतरफा लिवाली की बदौलत पिछले दिवस की गिरावट से उबरकर आज शेयर बाजार एक प्रतिशत से अधिक उछल गया।
बीएसई का तीस शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 819.69 अंक अर्थात 1.04 प्रतिशत की छलांग लगाकर 79,705.91 अंक पर पहुंच गया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 250.50 अंक यानी 1.04 प्रतिशत की तेजी के साथ 24,367.50 अंक हो गया। बीएसई की दिग्गज कंपनियों की तरह मझौली और छोटी कंपनियों के शेयरों में भी जमकर खरीददारी हुई, जिससे मिडकैप 1.21 प्रतिशत मजबूत होकर 47,192.27 अंक और स्मॉलकैप 0.79 प्रतिशत चढ़कर 53,614.37 अंक पर बंद हुआ।
इस दौरान बीएसई में कुल 4006 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 2330 में लिवाली जबकि 1579 में बिकवाली हुई वहीं 97 में कोई बदलाव नहीं हुआ। इसी तरह निफ्टी की 45 कंपनियां लाभ जबकि शेष चार नुकसान में रही वहीं एक के भाव स्थिर रहे।
वित्तीय सलाह देने वाली कंपनी जियोजित फाइनेंसियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा, “अमेरिका में बेरोजगारी के सकारात्मक आंकड़ों ने मंदी की आशंकाओं को कम किया और बाजार में अनुकूल प्रतिक्रिया दी। बेहतर खर्च की उम्मीद में आईटी समूह के शेयरों ने बेहतर प्रदर्शन किया। हालांकि निवेश धारणा में तेजी आ रही है, लेकिन नए ट्रिगर्स की कमी और कम आय उच्च मूल्यांकन के लिए बाधा बनेगी।”
अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर तेजी का रुख रहा। इससे ब्रिटेन का एफ़टीएसई 0.56, जर्मनी का डैक्स 0.34, जापान का निक्केई 0.56 और हांगकांग का हैंगसेंग 1.17 प्रतिशत उछल गया। हालांकि चीन के शंघाई कम्पोजिट में 0.27 प्रतिशत की गिरावट रही।
इससे बीएसई में चौतरफा लिवाली हुई। इस दौरान कमोडिटीज 0.62, सीडी 1.57, ऊर्जा 1.02, एफएमसीजी 0.33, वित्तीय सेवाएं 0.73, हेल्थकेयर 0.38, इंडस्ट्रियल्स 1.06, आईटी 1.59, दूरसंचार 0.28, यूटिलिटीज 0.67, ऑटो 1.51, बैंकिंग 0.74, कैपिटल गुड्स 1.37, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 0.88, धातु 0.87, तेल एवं गैस 0.81, पावर 1.33, रियल्टी 1.56, टेक 1.41 और सर्विसेज समूह के शेयर 0.20 प्रतिशत मजबूत रहे।

Leave a Reply