गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

प्रतियोगी परीक्षा में उम्दा प्रदर्शन एवं उत्तीर्ण हेतु बताए सफलता के मंत्र

कपिल शर्मा /गौरवशाली भारत

नाँगल चौधरी। प्रतियोगिता परीक्षाओं में प्रवेश और पढ़ाई को लेकर अपने कैरियर के प्रति अक्सर विद्यार्थियों में असमंजस बना रहता है। सही मार्गदर्शन नहीं मिलने से विद्यार्थी अपना लक्ष्य हासिल नहीं कर पाते हैं। जटिल प्रतियोगी परीक्षाओं की सफलता के लिए विशेषज्ञों की राय में रणनीति तैयार करना आवश्यक बताया गया है। बैजनाथ चौधरी राजकीय महिला महाविद्यालय के सौजन्य से शुक्रवार को छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षा में सफलता के मंत्र विषय पर व्याख्यान कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम महाविद्यालय प्राचार्या डॉ. अनिता तँवर की अध्यक्षता में आयोजित किया गया।

इस कार्यशाला में नई दिल्ली से संचालित शिक्षित विद्यार्थियों की सुविधा के लिए गुगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध करियर विल एप्प के कार्यकारी निदेशक ओम शर्मा मुख्य वक्ता स्वरूप उपस्थित हुए। उन्होंने अपने सम्बोधन में छात्राओं को संबोधित करते हुए सिविल सर्विसेज, संघ लोक सेवा आयोग परीक्षा (आईएएस, आई.पी.एस, आई.एफ.एस), राज्य लोक सेवा परीक्षा, एसएससी, सीडीएस, एनडीए, सीसेट, नेवी, एयरफोर्स, पुलिस, अर्धसैनिक फॉर्स, बैंकिंग सेक्टर, एचटेट, नेट, स्लेट, क्लर्क, सीजीएल, सीईटी, इत्यादि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी और सफलता के सन्दर्भ में छात्राओं को विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में प्रवेश और तैयारी के लिए सरल उपायों पर आधारित विषय सामग्री के बारे में अवगत कराया। उन्होंने किसी भी प्रतियोगिता की तैयारी के लिए ऑनलाइन क्लासेज ज्वाइन करने पर छात्राओं को स्काॅलरशिप देने की घोषणा की।

महाविद्यालय के आईक्यूएसी प्रकोष्ठ की प्रभारी संतोष यादव ने बताया कि मुख्य वक्ता ओम शर्मा अब संघ लोक सेवा आयोग परीक्षा फैकल्टी, आई टी स्पेशलिस्ट, डाटा साइंटिस्ट मैनेजर और पब्लिक स्पीकर हैं। उन्होंने कहा कि, छात्राओं की जागरूकता और शैक्षणिक विषय पर आधारित एवं व्यक्तित्व भविष्य निर्माण के लिए इस प्रकार के कार्यक्रम समय-समय पर महाविद्यालय द्वारा कार्यशाला का आयोजन किया जाता है। प्रत्येक प्रोग्राम का उद्देश्य जागरूकता एवं मनोबल बढ़ाना है। ताकि, छात्राओं के कैरियर सम्बंधित सही दिशा एवं निर्देश मिल सके।

महिला काॅलेज में प्रतियोगी परीक्षा में सफलता हेतु मंत्र विषय पर व्याख्यान की सराहना करते हुए और कार्यक्रम की सम्पन्नता के दौरान काॅलेज प्राचार्या डॉ. अनिता तँवर ने सभी वक्ताओं और आईक्यूएसी प्रभारी का धन्यवाद किया। प्राचार्या ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में कार्यशाला में उपस्थित स्टाॅफ़ श्रोताओं को संबोधित करते हुए कहा कि, इस व्याख्यान से निश्चिततौर पर छात्राओं के कैरियर को नई दिशा मिलेगी। साथ ही उन्होंने अपने वक्तव्य में बताया कि, बैजनाथ चौधरी राजकीय महिला महाविद्यालय छात्राओं के बहुमुखी विकास के लिए प्रतिबद्ध है। इस विशेष कार्यशाला के अवसर पर सभी स्टॉफ सदस्य व छात्राएँ उपस्थित रही।

Leave a Reply