गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

सुदेवा ने तरुण संघा को रौंदा, रॉयल की जीत में बंसल चमका

नई दिल्ली : सुदेवा दिल्ली एफसी ने तरुण संघा को आज दूसरी डीएसए प्रीमियर लीग के एक तरफा मुकाबले में 7-1 से हरा कर लगातार दूसरी जीत दर्ज की। वहीं अंबेडकर स्टेडियम पर खेले गए दिन के दूसरे मैच में रॉयल रेंजर्स ने फ्रेंड्स यूनाइटेड को बंसल के दो गोलों से 2- 0 से परास्त किया। सुदेवा को खाता खोलने में समय लगा लेकिन 25 वें मिनट में रमेश छेत्री के गोल के बाद गोलों की बौछार शुरू हो गई। जाजो और रुस्तम सिंह ने दो-दो अरमान अहमद एवम फ्रेडी ने एक एक गोल कर तरुण सांघा को अदना साबित कर दिया। पराजित टीम का एकमात्र गोल बोनिसन ने किया।
रॉयल रेंजर्स और फ्रेंड्स यूनाइटेड के बीच खेला गया मैच अधिकांश समय नीरस रहा। दोनों टीमों ने रफ टफ खेल के जरिए दबाव बनाने का प्रयास जरूर किया लेकिन गोल नहीं निकल पाया। अंततः बारान्यु बंसल ने दो शानदार गोल जमा कर रफ टफ मैच में जान डाली। बंसल ने फ्रेंड्स के रक्षकों को चकमा देते हुए पहला गोल किया। तत्पश्चात दाएं छोर के क्रॉस पर बंसल ने अवसरवादिता दिखाई और सुंदर गोल दाग कर मैंन आफ द मैच का सम्मान पाया। बुधवार 22 नवंबर को भारतीय वायुसेना का मुकाबला रेंजर्स स्पोर्ट्स क्लब से होगा।

Leave a Reply